Advertisement
Advertisement
Advertisement

Luke Jongwe ने बांग्लादेशी खिलाड़ी का उड़ाया मज़ाक, यॉर्कर पर बोल्ड मारा फिर जूता उठाकर मनाया जश्न; देखें VIDEO

जिम्बाब्वे के तेज गेंजबाज़ ल्यूक जोंगवे ने बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 3 विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने 'शू कॉलिंग सेलिब्रेशन' भी किया।

Advertisement
Luke Jongwe ने बांग्लादेशी खिलाड़ी का उड़ाया मज़ाक, यॉर्कर पर बोल्ड मारा फिर जूता उठाकर मनाया जश्न;
Luke Jongwe ने बांग्लादेशी खिलाड़ी का उड़ाया मज़ाक, यॉर्कर पर बोल्ड मारा फिर जूता उठाकर मनाया जश्न; (Luke Jongwe Shoe Calling Celebration)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 11, 2024 • 02:23 PM

Luke Jongwe Shoe Calling Celebration: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके चौथे मुकाबले में बीते शुक्रवार (10 मई) जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज़ ल्यूक जोंगवे (Luke Jongwe) ने 3 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने बांग्लादेशी ऑलराउंडर रिशद हुसैन (Rishad Hossain) को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया और फिर ऐसा जश्न मनाया कि अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 11, 2024 • 02:23 PM

दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। जोंगवे ने ओवर की तीसरी बॉल पर एक सटीक यॉर्कर मारा था जिस पर रिशद पूरी तरह भौचक्के रह गए और क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद जोंगवे ने गज़ब सेलिब्रेशन किया। इस जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने विकेट सेलिब्रेट करने के लिए अपना जूता उतार लिया और फिर कान पर ऐसा लगाया जैसे वो फोन पर बात कर रहे हों। क्रिकेट की भाषा में इस सेलिब्रेशन को 'शू कॉलिंग सेलिब्रेशन' कहते हैं।

Trending

ये भी पढ़ें: बैट को बंदूक बनाकर राइली रूसो ने मनाया जश्न! फिर विराट ने भी दिया गन सेलिब्रेशन का जवाब

ये भी पढ़ें: Live मैच में हुई कॉमेडी, हाथ में आई बॉल फिर भी रन आउट नहीं कर पाए जिम्बाब्वे के खिलाड़ी; देखें VIDEO

आपको बता दें कि इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद जिम्बाब्वे ने मेजबान टीम बांग्लादेश को 19.5 ओवर में ऑलआउट करके महज़ 143 रन पर रोक दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने भी गज़ब गेंदबाज़ी की और 19.4 ओवर में जिम्बाब्वे को ऑल आउट करते हुए 138 रन ही बनाने दिये। बांग्लादेश के लिए शाकिल अल हसन ने 4 और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि ये मैच जीतकर अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने मेहमान टीम जिम्बाब्वे पर 4-0 की बढ़त बना ली है। यानी वो सीरीज भी अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि अभी सीरीज का एक और मैच खेला जाना है जो कि इन दोनों टीमों के बीच रविवार को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में ही होगा।

Advertisement

Advertisement