बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला बीते शुक्रवार (10 मई) को मेजबान टीम बांग्लादेश ने 5 रनों से जीता। इस मैच के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने काफी खराब फील्डिंग की और इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जब जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने एक बार नहीं बल्कि दो बार विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ को रन आउट करने का आसान मौका खोया।
दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। जिम्बाब्वे के लिए मुजरबानी गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी बॉल पर तनवीर इस्लाम ने बॉल को डिफेंड करके एक रन के लिए दौड़ लगाई थी। यहां मुजरबानी के पास गेंद लपककर मुस्तफिजुर रहमान को रन आउट करने का मौका था। लेकिन जब उन्होंने थ्रो की तो बॉल विकेट को मिस करके काफी आगे चली गई।
यहां बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने एक और रन चुराने का फैसला किया। इसी बीच जिम्बाब्वे के फील्डर ने गेंद को पकड़कर सीधा नॉन स्ट्राइकर पर फेंका। यहां जिम्बाब्वे के पास अब पहले से भी आसान मौका था और वो मुस्तफिजुर को रन आउट कर सकते थे। गेंद जोनाथन कैंपबेल के हाथों में आ गई थी और बल्लेबाज़ दूर-दूर तक मौजूद नहीं था।
Zimbabwe fielders #BANvsZIMpic.twitter.com/bQkm8Jyge0
— Don Cricket (@doncricket_) May 10, 2024