Mady Villiers Catch: क्रिकेट के मैदान पर जब-जब कोई फील्डर करिश्मा करके दिखाता है तो सभी क्रिकेट फैंस को जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) की याद आ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जोंटी रोड्स को दुनियाभर के सबसे शानदार फील्डर्स में से एक माना जाता है। हालांकि आज हम आपको एक महिला फील्डर का ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं कि जिसे देखकर आप जोंटी जोड्स को भी कुछ समय के लिए भूल ही जाओगे।
दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट मैडी विलियर्स (Mady Viiliers) ने एक ऐसा बवाल कैच पकड़ा है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग तरफ फैल गया। ये बवाल कैच ट्रेंट रॉकेट्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।
ये घटना ट्रेंट रॉकेट्स की इनिंग की 8वीं बॉल पर घटी। मैदान पर ब्रायोनी स्मिथ (Bryony Smith) बैटिंग कर रही थीं। उन्होंने मारिजाने कैप की बॉल पर लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन यहां वो गेंद को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाई जिसके बाद बॉल हवा में गया।
A one-handed catch!
— The Hundred (@thehundred) August 14, 2024
How good from Mady Villiers?! #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/eCBhW2k9ha