Advertisement

गुस्से से लाल हुआ इंग्लिश गेंदबाज़, चौका पड़ा तो जमीन पर दे मारा मुक्का; देखें VIDEO

इंग्लिश गन गेंदबाज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने अपने शुरुआती 5 ओवर में 53 रन खर्च कर दिये हैं।

Advertisement
गुस्से से लाल हुआ इंग्लिश गेंदबाज़, चौका पड़ा तो जमीन पर दे मारा मुक्का; देखें VIDEO
गुस्से से लाल हुआ इंग्लिश गेंदबाज़, चौका पड़ा तो जमीन पर दे मारा मुक्का; देखें VIDEO (Mark Wood)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 21, 2023 • 04:43 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और रस्सी वेन डेर डूसेन की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी की। टीम का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पारी को संभाला और अर्धशतक ठोक दिये। इसी बीच हेंड्रिक्स और डुसेन की जोड़ी ने मार्क वुड का भी लिहाज नहीं किया और उन्हें करारे शॉट लगाए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 21, 2023 • 04:43 PM

साउथ अफ्रीका की इनिंग के 15वें ओवर में मार्क वुड अपना तीसरा ओवर लेकर आए थे जिसमें डुसेन ने पहले अपने बैट का फेस दिखाकर खूबसूरत चौका जड़ा, वहीं इसके बाद हेंड्रिक्स ने ओवर की आखिरी गेंद पर एक गजब का छक्का लगा दिया। इसी बीच जब डुसेन के बैट से चौका निकला था तब वुड खुद से काफी नाराज नज़र आए और जोर से अपना हाथ ग्राउंड पर मारते कैमरे में कैद हुए।

Trending

आपको बता दें कि यहां वुड खुद से खुश नहीं थे, क्योंकि एक तरफ जहां वह अपनी पूरी जान लगाकर तेर तर्रार गेंदबाज़ी कर रहे थे वहीं विपक्षी बल्लेबाज़ उन्हें बेहद आसानी से बड़े शॉट मार रहे थे। वुड ने अपने शुरुआती 3 ओवर में 30 रन लुटा दिये थे, जिस वजह से यह इंग्लिश खिलाड़ी काफी आग बबूला नजर आया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी बता दें कि खबर लिखे जाने तक वुड अपने कोटे के 5 ओवर कर चुके हैं और अब तक उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली है। वहीं 53 रन खर्च कर चुके हैं।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Also Read: Live Score

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉप्ली

Advertisement

Advertisement