Advertisement

देखिए जब खूबसूरत मयंती लैंगर ने लिया अपने ही पति स्टुअर्ट बिन्नी का इंटरव्यू VIDEO

9 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कर्नाटक प्रीमियर लीग में एक खास नजारा देखने को मिला जिसे देखकर फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं। हुआ ये है कि केपीएल 2017 में शनिवार को हुए मैच में बेलागावी पैंथर की ओर से

Advertisement
मयंती लैंगर, स्टुअर्ट बिन्नी
मयंती लैंगर, स्टुअर्ट बिन्नी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 09, 2017 • 03:31 PM

9 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कर्नाटक प्रीमियर लीग में एक खास नजारा देखने को मिला जिसे देखकर फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं। हुआ ये है कि केपीएल 2017 में शनिवार को हुए मैच में बेलागावी पैंथर की ओर से खेलते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने कमाल की पारी खेली और केवल 46 गेंद पर 87 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 09, 2017 • 03:31 PM

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

Trending

बिन्नी की कमाल की बल्लेबाजी के कारण ही बेलागावी पैंथर की टीम 7 विकेट पर 192 रन बनानें में सफल रही। इसके बाद बेंगलुरू ब्लास्टर की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और बेलागावी पैंथर को जीत मिल गई। मैच के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके देखकर हर क्रिकेट फैन्स का दिल बाग - बाग  हो गया।

हुआ ये कि मैच में जीत के हीरों रहे स्टुअर्ट बिन्नी के साथ उनकी एंकर वाइफ मयंती लैंगर ने उनका साक्षात्कार किया। इसमें सबसे अलग और दिलचस्प बात ये थी कि जिस दिन मयंती ने यह इंटरव्यू लिया उस दिन दोनों लोगों की शादी की सालगिरह थी। ऐसे में जब मंयती साश्रात्कार कर रही थी तो चेहरे में दोनों के मुस्कुराने के भाव साफ नजर आ रहे थे।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी बार देखा गया है। गौरतलब है कि फैन्स खूबसूरत मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी को कई बार ट्रोल कर चुके हैं।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

आगे क्लिक करके देखे जब मयंती लैंगर ने लिया खुद अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी का वीडियो►

 

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

 मयंती लैंगर ने लिया खुद अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी का वीडियो

Advertisement

TAGS
Advertisement