मयंती लैंगर, स्टुअर्ट बिन्नी ()
9 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कर्नाटक प्रीमियर लीग में एक खास नजारा देखने को मिला जिसे देखकर फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं। हुआ ये है कि केपीएल 2017 में शनिवार को हुए मैच में बेलागावी पैंथर की ओर से खेलते हुए स्टुअर्ट बिन्नी ने कमाल की पारी खेली और केवल 46 गेंद पर 87 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
बिन्नी की कमाल की बल्लेबाजी के कारण ही बेलागावी पैंथर की टीम 7 विकेट पर 192 रन बनानें में सफल रही। इसके बाद बेंगलुरू ब्लास्टर की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और बेलागावी पैंथर को जीत मिल गई। मैच के बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके देखकर हर क्रिकेट फैन्स का दिल बाग - बाग हो गया।