Lords में मचा बवाल, उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर से भिड़ गए MCC मेंबर्स; देखें VIDEO
लॉर्ड्स लॉन्ग रूम में दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खूब बवाल हुआ। MCC मेंबर्स डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा से तीखी बहस करते दिखे। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे बीते रविवार (2 जुलाई) को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। हालांकि इसी बीच लॉर्ड्स टेस्ट में काफी बवाल भी देखने को मिला। दरअसल, जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चतुराई से रन आउट किया था जिसके कारण इंग्लिश फैंस काफी नाराज हो गए। यह गुस्सा एमसीसी मेंबर्स के बीच भी देखने को मिला।
दरअसल, जब लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी गुजर रहे थे उस दौरान एमसीसी के कुछ मेंबर्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कमेंट किये। इतना ही नहीं, इसके बाद यहां उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के साथ उनकी तीखी बहस भी हो गई जिसके बाद सिक्योरिटी को मामले को कंट्रोल में करने के लिए बीच में आना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending
Australia vs crowd - absolute scenes in Lord's. pic.twitter.com/TZ8JhIyrQp
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2023
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। वह कहते हैं, 'वास्तव में यह बहुत निराशाजनक था। लॉर्ड्स मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है, लॉर्ड्स में बहुत सम्मान दिखाया जाता है। खासकर लॉन्ग रूम में सदस्यों के मंडप में, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। यह बहुत निराशाजनक था। अगर कोई मुझसे पूछता है कि खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है? तो मैं हमेशा कहता हूं कि लॉर्ड्स। यहां फैंस बहुत अच्छे हैं, खासकर सदस्य बहुत अच्छे हैं, (लेकिन) सदस्यों के मुंह से निकली कुछ बातें वास्तव में निराशाजनक थी।'
#England fans are absolutely livid after that Bairstow run out.
— Shivansh Gupta (@shivansh_sports) July 2, 2023
The crowd booing the Aussies and chanting "same old Aussies, always cheating"
A gentleman next to me, who is a regular here, tells me Lord's crowd isn't usually like this.
Incredible atmosphere here!#Ashes23 pic.twitter.com/psV23Gyrwu
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में जो भी उसके लिए एमसीसी ने माफी मांगी है। इतना ही नहीं, एमसीसी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने तीन सदस्यों को सस्पेंड तक कर दिया है। गौरतलब है कि यह पूरी घटना जॉनी बेयरस्टो के रन आउट होने के बाद शुरू हुई थी जिसके बाद ग्राउंड पर इंग्लिश फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को चीटर कहकर उनका मजाक भी बनाया था।