Michael Bracewell Catch: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इसके बाद फील्डिंग करते हुए नाजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) का एक बवाल कैच भी पकड़ा। ये एक शानदार कैच था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ब्रेसवेल के कैच का वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बांग्लादेश की इनिंग के 38वें ओवर के दौरान विलियम ओ'रूर्के अपनी दूसरी बॉल पर शान्तो को फंसा लेते हैं। यहां वो एक शॉट गेंद फेंकते हैं जिस पर बांग्लादेशी कैप्टन शान्तो पुल शॉट मारने के चक्कर में अपने बल्ले का टॉप ऐज लगा देते हैं।
इसके बाद होना क्या था, गेंद हवा में काफी ऊंची चली जाती है, जिसके बाद फ्रेम में माइकल ब्रेसवेल की एंट्री होती है। न्यूजीलैंड का ये स्टार ऑलराउंडर मिड-ऑन से तूफानी दौड़ लगाता हुआ गेंद के नीचे आता है और डाइव मारकर गज़ब कैच लपक लेता हैं। मैदान पर ब्रेसवेल की ऐसी चुस्ती देख क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया ब्रेसवेल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
BIG WICKET!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 24, 2025
Skipper Najmul Hossain Shanto's valiant knock of 77 comes to an end! #ChampionsTrophyOnJioStar #BANvNZ | LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports 18-1
Start Watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/UAH2w1MXEm