IND vs AUS WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने मैदान पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है और इसी बीच अब ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ सकती है। जी हां, यह वीडियो है ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का।
मिचेल स्टार्क का यह वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर किया है। इस वीडियो में स्टार्क नेट्स में अपनी साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को दिन में तारे दिखाते नज़र आए हैं। स्टार्क अपनी आग उगलती गेंद पर लाबुशेन को क्लीन बोल्ड करते देखे जा सकते हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि स्टार्क WTC फाइनल से पहले काफी शानदार लय में हैं।
बता दें कि जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज़ों को बाएं हाथ के गेंदबाज़ों के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है, वहीं दूसरी तरफ स्टार्क का रिकॉर्ड भी भारतीय बल्लेबाज़ों के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। मिचेल स्टार्क भारतीय टीम के खिलाफ गेंदबाज़ी करना काफी पसंद करते हैं और इंग्लिश कंडीशन में वह और भी खतरनाक हो जाएंगे। स्टार्क ने भारत के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में अब तक 44 विकेट झटके हैं। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि स्टार्क की फॉर्म भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी है।