Mohammad Amir: पाकिस्तानी गन गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर कॉन्ट्रोवर्सी किंग माने जाते हैं। अक्सर ही आमिर के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें वह मैच के दौरान किसी खिलाड़ी से भिड़ते या विवादित बयान देते सुने जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है, दरअसल PSL के 22वें मुकाबले के दौरान आमिर अपने ही साथी खिलाड़ी पर आग बबूला हो गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद आमिर कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं। बीते सोमवार (6 मार्च) कराची का मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ था। मैच रोमांचक मोड़ पर था और आखिरी 8 गेंदों पर क्वेटा को जीत के लिए 11 रन बनाने थे। मैच का सेंकड लास्ट ओवर आमिर कर रहे थे। शुरुआती 4 गेंदों पर वह 8 रन लुटा चुके थे, ऐसे में उन पर प्रेशर था।
इसी बीच ओवर की पांचवीं गेंद पर सरफराज ने मिड ऑन की तरफ एक मिस टाइम शॉट खेला। यहां तैयब ताहिर के पास अच्छी फील्डिंग करके कैच लपकने का मौका था, लेकिन इस दौरान वह गलती कर बैठे। एक तरफ वह कैच पकड़ने से चूक गए, वहीं दूसरी तरफ वह गेंद को रोक भी नहीं पाए और मौके का फायदा लेकर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने दो रन लूट लिये।
Mohammad Amir#Amir #KKvQG #Sarfaraz #naseemshah pic.twitter.com/uyRvvMI9ua
— TOP Sports (@topsports7809) March 6, 2023