Live मैच में भड़के मोहम्मद नबी, रहमत शाह को दिखाया भयंकर गुस्सा; देखें VIDEO
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के दौरान मोहम्मद नबी अपने ही साथी खिलाड़ी पर काफी भड़कते नजर आए।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला आज यानी मंगलवार (22 अगस्त) को महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पाक टीम को एक के बाद एक लगातार दो बड़े झटके लगे। पाकिस्तान ने अपनी इनिंग के शुरुआती दो ओवर में ही सलामी बल्लेबाज फखर जमान और कप्तान बाबर आजम के विकेट गंवा दिये।
अफगानिस्तान को बड़ी सफलताएं मिली थी, लेकिन इसके बावजूद अफगानी टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी एक समय बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। दरअसल, पाकिस्तान की इनिंग के पहले ओवर में जब फजलहक फारूकी ने फखर जमान को आउट किया तब फारूकी की गेंद बल्लेबाज का ऐज लेकर सेकेंड स्लिप पर खड़े रहमत शाह जुर्माते की तरफ गई थी। यह एक आसान कैच था, लेकिन अफगानी खिलाड़ी गलती कर बैठा। वह गेंद को नहीं पकड़ पाए जिसके बाद गेंद हवा में उठ गई और फिर नबी ने वह कैच पूरा किया।
Trending
Farooqi strikes! Bright start for Afghanistan as Fakhar Zaman departs in the very first over.
— FanCode (@FanCode) August 22, 2023
.
.#AFGvPAK pic.twitter.com/sdg8sH0CxM
मोहम्मद नबी साथी खिलाड़ी के फील्डिंग एफर्ट से निराश नजर आए जिसके बाद उन्होंने इशारों ही इशारों में यह दिखाया भी, हालांकि यह घटना मैदान पर एक विवाद नहीं बनी और अफगानी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली सफलता का जश्न मनाया। लेकिन अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि आगामी समय में अफगानिस्तान और पाकिस्तान को एशिया कप खेलना है जिसके मद्देनजर यह सीरीज उनकी तैयारियों के लिहाज से काफी जरूरी है।
टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
Also Read: Cricket History
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।