Moammad Nawaz Run Out Video: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (BAN vs PAK 1st T20I) बीते रविवार, 20 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए जिसमें से एक मोहम्मद नवाज़ (Moammad Nawaz) भी थे। उनके रन आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना पाकिस्तान की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर मेहदी हसन करने आए थे जिनकी चौथी बॉल पर फखर जमान ने गेंद को डिफेंस करते हुए लेग साइड की तरफ खेला।
यहां मोहम्मद नवाज को यकीन था कि उनका साथी खिलाड़ी एक रन लेने के लिए जरूर दौड़ेगा, ऐसे में वो गेंद के बैट से टकराने के तुरंत बाद ही भाग गए। हालांकि यहां फखर जमान से मोहम्मद नवाज को धोखा मिला। दरअसल, फखर कोई भी रन लेने के मूड में नहीं थे, ऐसे में उन्होंने आधी पिच पर पहुंच चुके मोहम्मद नवाज को वापिस जाने को कह दिया।