Advertisement
Advertisement
Advertisement

छाए मोहम्मद रिज़वान, विकेट के पीछे दिखाई चीते जैसी फुर्ती; देखें VIDEO

County Championship 2022: काउंटी क्रिकेट में मोहम्मद रिज़वान आते ही छा गए हैं, दरअसल रिज़वान ने ससेक्स के लिए खेलते हुए विकेट के पीछे एक शानदार कैच लपका है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 15, 2022 • 14:29 PM
Cricket Image for छाए मोहम्मद रिज़वान, विकेट के पीछे दिखाई चीते जैसी फुर्ती; देखें VIDEO
Cricket Image for छाए मोहम्मद रिज़वान, विकेट के पीछे दिखाई चीते जैसी फुर्ती; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

County Cricket Championship: काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज़ हो चुका है। इस साल पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी ससेक्स टीम का हिस्सा हैं। इस चैंपिशनशिप में बुधवार (14 अप्रैल से 18 अप्रैल) से डर्बीशर और ससेक्स के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले ही दिन मोहम्मद रिज़वान ने एक बार फिर विकेट के पीछे अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोहम्मद रिज़वान के इस वीडियो को ससेक्स क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेमी एटकिंस (Jamie Atkins) के ओवर की पांचवीं बॉल पर डर्बीशर के बल्लेबाज़ ब्रूक गेस्ट (Brooke Guest) पुल शॉट खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन जेमी की यह बॉल उनके बल्ले का किनारा लेती हुई पीछे की तरफ चली जाती है। इन सब घटना के बाद हाथों में ग्लव्स पहले मोहम्मद रिज़वान बॉल को फॉलो करते हुए अपनी फुर्ती का प्रदर्शन करते हैं और डाइव मारकर शानदार कैच लपक लेते हैं। 

Trending


बता दें कि इस मैच से ही रिज़वान ने ससेक्स की और से पदार्पण किया है। रिज़वान के अलावा ससेक्स की टीम में भारतीय टेस्ट टीम की दीवार यानि चेतेश्वर पुजारा भी खेलते नज़र आऐंगे, ऐसे में फैंस इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को एक साथ बल्लेबाज़ी करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बात करें इस मैच की तो डर्बीशर की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद उनकी टीम ने पहले दिन के अंत तक दो विकेट के नुकसान पर 327 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज़ शान मसूद 201 रनों पर नाबाद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। वहीं वेन मैडसेन भी 88 रन बना चुके हैं। मैच के दूसरे दिन शान मसूद और वेन मैडसेन की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाती नज़र आएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement