County Cricket Championship: काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज़ हो चुका है। इस साल पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी ससेक्स टीम का हिस्सा हैं। इस चैंपिशनशिप में बुधवार (14 अप्रैल से 18 अप्रैल) से डर्बीशर और ससेक्स के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले ही दिन मोहम्मद रिज़वान ने एक बार फिर विकेट के पीछे अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद रिज़वान के इस वीडियो को ससेक्स क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेमी एटकिंस (Jamie Atkins) के ओवर की पांचवीं बॉल पर डर्बीशर के बल्लेबाज़ ब्रूक गेस्ट (Brooke Guest) पुल शॉट खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन जेमी की यह बॉल उनके बल्ले का किनारा लेती हुई पीछे की तरफ चली जाती है। इन सब घटना के बाद हाथों में ग्लव्स पहले मोहम्मद रिज़वान बॉल को फॉलो करते हुए अपनी फुर्ती का प्रदर्शन करते हैं और डाइव मारकर शानदार कैच लपक लेते हैं।
बता दें कि इस मैच से ही रिज़वान ने ससेक्स की और से पदार्पण किया है। रिज़वान के अलावा ससेक्स की टीम में भारतीय टेस्ट टीम की दीवार यानि चेतेश्वर पुजारा भी खेलते नज़र आऐंगे, ऐसे में फैंस इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को एक साथ बल्लेबाज़ी करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
Atkins with the delivery, Rizwan with the catch. pic.twitter.com/CoQIn3F6F2
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 14, 2022