थाला धोनी की नकल भी नहीं कर पाए मोहम्मद रिज़वान, लाइव मैच में बन गया मज़ाक; देखें VIDEO
PSL 2024 में मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नकल करने की नाकाम कोशिश करते नजर आए।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में बीते मंगलवार (5 मार्च) को पेशावर जाल्मी और मु्ल्तान सुल्तान्स के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसे आखिरी ओवर में बाबर आज़म (Babar Azam) की टीम पेशावर जाल्मी ने 4 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। इसी बीच मैदान पर मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने ऐसी हरकत की जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक बन रहा है।
धोनी को कॉपी भी नहीं कर पाए रिज़वान
Trending
दरअसल, पेशावर जाल्मी की बैटिंग के दौरान मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी की नकल करते नजर आए। पेशावरी की पारी के 8वें ओवर में बाबर और कैडमोर ने रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। इसी बीच मोहम्मद रिज़वान ने चालाकी दिखाकर गेंद को पकड़कर बिना देखे पैर के बीच से गेंद को स्टंप पर मारने की कोशिश की।
BABARRR?? pic.twitter.com/9Z2KnV57VJ
— haiderr (@editsbyhaider) March 5, 2024
यहां वो धोनी का अंदाज कॉपी करके दुनिया को हैरान करना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने ऐसा किया तब वो पूरी तरह फेल हो गई। ये बॉल स्टंप के काफी दूर से निकल गई और बाबर के बैट से टकराकर काफी आगे पहुंच गई। इसके बाद बाबर आज़म बॉल के पीछे भागते कैमरे में कैद हुए। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस रिज़वान को धोनी की नकल करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं और उनसे मज़े ले रहे हैं।
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 204 रन टांग दिये। इसके जवाब में इफ्तिखार अहमद ने मुल्तान के लिए 27 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और आखिरी ओवर में पेशावर ने 4 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया।