पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में बीते मंगलवार (5 मार्च) को पेशावर जाल्मी और मु्ल्तान सुल्तान्स के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसे आखिरी ओवर में बाबर आज़म (Babar Azam) की टीम पेशावर जाल्मी ने 4 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। इसी बीच मैदान पर मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने ऐसी हरकत की जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक बन रहा है।
धोनी को कॉपी भी नहीं कर पाए रिज़वान
दरअसल, पेशावर जाल्मी की बैटिंग के दौरान मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिज़वान महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी की नकल करते नजर आए। पेशावरी की पारी के 8वें ओवर में बाबर और कैडमोर ने रन चुराने के लिए दौड़ लगाई थी। इसी बीच मोहम्मद रिज़वान ने चालाकी दिखाकर गेंद को पकड़कर बिना देखे पैर के बीच से गेंद को स्टंप पर मारने की कोशिश की।
BABARRR?? pic.twitter.com/9Z2KnV57VJ
— haiderr (@editsbyhaider) March 5, 2024