इंडिया इंग्लैंड के तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर पहले ही ओवर में मेजबानों के खेमे में कोहराम मचा दिया था। सिराज ने इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में एक के बाद एक दो बड़े विकेट हासिल किए जिसके बाद इंग्लैंड की पारी पूरी तरह लड़खड़ाती नज़र आई। लेकिन सिराज यहीं पर नहीं थमे और उन्होंने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को भी निशाने पर लिया। सिराज ने बटलर के सिर को निशाना बनाया और एक के बाद एक दो घातक बाउंसर मारकर अपने इरादे साफ कर दिये।
जोस बटलर ने तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के गेंदबाज़ों का सामना करते हुए बेहद जरूरी 60 रनों की पारी खेली। बटलर ने अपनी इनिंग को बेहद ही समझदारी से आगे बढ़ाया और बिना जोखिम उठाए 3 चौके और 2 छक्के जड़े। लेकिन इस दौरान सिराज ने बटलर को अपनी बाउंसर से खुब परेशान किया जिस वज़ह से इंग्लिश कप्तान थोड़े असहज भी नज़र आए।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की है। सिराज अपने कोटे का 5वां ओवर कर रहे थे। इस ओवर में तीसरी गेंद पर बटलर को सामने देखकर सिराज ने बाउंसर गेंद फेंकी। इस गेंद पर बटलर पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह नाकाम रहे और गेंद सीधा उनके हेलमेट पर जाकर लगी। इस घटना के बाद मैदान पर बटलर को देखने के लिए फिजियो को आना पड़ा था।
Buttler gets hit on helmet twice during #INDvsENG 3rd ODI pic.twitter.com/MZJi6v6qsM
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) July 17, 2022