Mohammed Siraj Bowled Marco Jansen Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन (Marco Jansen) सिर्फ 3 गेंद ही मैदान पर टिक पाए और बिना कोई रन बनाए आउट हुए। गौरतलब है कि मार्को को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा मेहमान टीम की इनिंग के 45वें ओवर में देखने को मिला। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ये ओवर डालने के लिए मोहम्मद सिराज को अटैक पर लगाया था जिन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर एक बेहद ही कमाल का इनस्विंगर डालकर मार्को यानसेन को सरप्राइज किया और बोल्ड करके उनके डंडे हवा में उड़ा दिए।
जान लें कि यहां मार्को यानसेन गेंद को डिफेंड करके रोकना चाहते थे, लेकिन वो गेंद पिच से टकराने के बाद इतनी तेजी से बल्लेबाज़ की तरफ आई की मार्को यानसेन कुछ समझ ही नहीं पाए और किसी बेजान मूर्त की तरफ खड़े रहकर अपना विकेट खो बैठे। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले इसी ओवर में मोहम्मद सिराज़ ने अपनी पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बैटर काइल वेरिन को अपनी रफ्तार और स्विंग से फंसाकर LBW भी किया था।