Mohammed Siraj Bowled Simon Harmer Video: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कोलकाता टेस्ट (IND vs SA 1st Test) के तीसरे दिन रविवार, 16 नवंबर को बेहद ही गज़ब गेंदबाज़ी की और सिर्फ एक ओवर डिलीवर करके साउथ अफ्रीका के 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने विपक्षी टीम के ऑलराउंडर सिमोन हार्मर (Simon Harmer) का भी विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 54वें ओवर में देखने को मिला। ये मोहम्मद सिराज के लिए दिन का पहला ही ओवर था जिसकी तीसरी गेंद पर उन्होंने ऑफ स्टंप को टारगेट करके एंगल के साथ बॉल डिलीवर किया। जान लें कि सिमोन हार्मर ऐसी किसी भी गेंद के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने बड़ी गलती करते हुए बॉल को छोड़ने का फैसला किया।
हार्मर को लगा था कि ये गेंद ऑफ स्टंप के पास से या ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन वो पूरी तरह गलत साबित हुए और सिराज की बॉल पिच से टकराने के बाद गोली की रफ्तार से ऑफ स्टंप से टकराई और उसे तोड़ कर रख दिया। इस तरह आउट होने के बाद हार्मर खुद से ही काफी निराश हुए और गुस्से में चिल्लाते नज़र आए। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।