भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन रविवार, 3 जुलाई को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ओली पोप (Ollie Pope) का विकेट चटकाकर टीम इंडिया को इनिंग की तीसरी सफलता दिलाई। गौरतलब है कि उन्होंने द ओवल टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन को दोनों ही इनिंग में आउट किया है।
ये पूरी घटना इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 28वें ओवर में घटी जो कि भारत के लिए मोहम्मद सिराज करने आए थे। इस ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने राउंड द विकेट से इंग्लिश कैप्टन ओली पोप को एक इनस्विंग बॉल डिलीवर करके फंसाया।
मोहम्मद सिराज की ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की गई थी जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से बैटर की तरफ अंदर को आई। ओली पोप इस गेंद के लिए तैयार नहीं थे, ऐसे में वो पूरी तरह दंग रह गए और गेंद सीधा उनके पैड से जा टकराई।