MS Dhoni Viral Video: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला बीते बुधवार, 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जहां CSK ने 2 विकेट से KKR को हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद अब सोशल मीडिया पर सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कि आपको भी धोनी का दीवाना बना देगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि KKR vs CSK मैच खत्म होने के बाद धोनी ये अहसास करते हैं कि उन्होंने KKR के किसी एक खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाया है। ऐसे में वो उस खिलाड़ी को मैदान पर ढूंढ़ते हैं और फिर केकेआर के यंग गेंदबाज़ चेतन सकारिया के पास जाकर उनके साथ हाथ मिलाते हैं।
कुल मिलाकर धोनी ने ये साफ कर दिया है कि वो मैदान पर बैटिंग या कीपिंग करते हुए ही सतर्क नहीं रहते, बल्कि मैच खत्म होने के बाद भी हर थोड़ी-बड़ी चीज का खूब ख्याल रखते हैं। यही वज़ह है फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वो थाला की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Here's the clip pic.twitter.com/eumwWWIZaf https://t.co/AwrfTYhau1
— . (@Devx_07) May 7, 2025