MS Dhoni Helicopter Shot Against Matheesha Pathirana Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए प्रैक्टिस करते हुए खूब पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच CSK ने थाला का एक नया वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपनी टीम के यंग फास्ट बॉलर 'बेबी मलिंगा' यानी मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को अपना स्टाइलिश ट्रेड मार्क शॉट 'हेलीकॉप्टर शॉट' मारकर चौका जड़ते नज़र आए हैं।
CSK ने ये वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी को मथीशा पथिराना काफी आगे की गेंद डिलीवर करते हैं। थाला के ट्रेड मार्क 'हेलीकॉप्टर शॉट' के लिए ये एक परफेक्ट बॉल था जिसे देखकर धोनी की आंखें चमक जाती हैं और वो खड़े-खड़े ही अपना बैट घूमाकर सामने की तरफ चौका लगा देते हैं।
गौरतलब है कि इस दौरान मथीशा पथिराना का रिएक्शन देखने लायक था ऐसा इसलिए क्योंकि वो बॉल को बाउंड्री के पार जाता देख सिर्फ हल्के से मुस्कुराते हैं और एक बार फिर बॉल डालने के लिए वापस चले जाते हैं। मानो उन्हें पता था कि माही के बैट से ये शॉट निकलने के बाद गेंद बाउंड्री के पार ही जाने वाली है।