IPL 2023: लड़खड़ाते नज़र आए MS Dhoni, CSK फैंस की टेंशन बढ़ा देगा 11 सेकेंड का ये VIDEO
MS Dhoni Injury: महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से परेशान हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद भी धोनी खड़खड़ाते हुए कैमरे में कैद हुए।
MS Dhoni VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को काफी कड़ी टक्कर दी, लेकिन एक बेहद रोमांचक मुकाबले के आखिर में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली RR की टीम ने 3 रनों के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने महज 17 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली जो कि फैंस का दिन बना गई। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो थाला फैंस को उदास कर देगा।
दरअसल, CSK vs RR मैच के बाद MS DHONI का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें माही लड़खड़ाते हुए चलते नज़र आए। महज 11 सेकेंड के वीडियो में माही को तकलीफ में देखा जा सकता है। यह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए भी टेंशन की बड़ी वजह है, क्योंकि टीम के काफी खिलाड़ी इंजर्ड होने के कारण अवेलेबल नहीं हैं और अगर अब धोनी के रूप में टीम को झटका लगता है तो ऐसे में टीम के लिए उभर पाना काफी मुश्किल होगा।
Trending
गौरतलब है कि एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। मैच के दौरान भी उन्हें मुश्किलों में देखा गया हालांकि इन सब के बावजूद CSK कैप्टन ने मैदान नहीं छोड़ा और वह अंत तक बल्लेबाज़ी करते रहे। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी यह साफ कहा था कि धोनी टूर्नामेंट के बीच घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।
Dhoni played that special knock with lots of pain in the Knee.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2023
Man, Myth, Legend, Thala. pic.twitter.com/yifGdHC3VF
यह भी पढ़ें: 'मां ने छोड़ा खाना-पीना' बेटे यश को टूटता देख टूट गई मां भी
इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को अपने खिलाड़ियों की इंजरी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। काइल जेमीसन और मुकेश चौधरी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं दीपक चाहर और सिसांडा मगाला लगभग एक-दो हफ्तों के लिए इंजर्ड होने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। बेन स्टोक्स और सिमरजीत सिंह भी रिकवरी से गुजर रहे हैं। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स अपने चार मुकाबलों के बाद 2 जीत और 2 हार के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।