टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबलें में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 145 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। यह टारगेट 148 रनों तक का हो सकता था, लेकिन अंपायर रोड टकर के एक फैसले के कारण अफगानिस्तान टीम को नुकसान हुआ। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंपायर ने दिया डेड बॉल का फैसला: यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 20वें ओवर में घटी। वानिन्दु हसरंगा के ओवर की चौथी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए शानदार चौका लगाया था, लेकिन इस दौरान अंपायर रोड टकर ने तुरंत डेड बॉल का इशारा कर दिया जिस वज़ह से अफगानी टीम के टोटल स्कोर में चार रन नहीं जुड़ सके।
श्रीलंका के कप्तान थे वजह: अंपायर रोड टकर का डेड बॉल करने का फैसला श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका थे। दरअसल, जब यह गेंद वानिन्दु हसरंगा ने डिलीवर किया उस दौरान दासुन शनाका फील्डिंग सेट कर रहे थे। अंपायर इस बात से भली-भांति परिचित थे जिस वज़ह से उन्होंने तुरंत डेड बॉल का इशारा कर दिया। हालांकि इस घटना के दौरान श्रीलंका का फायदा हुआ और अफगानिस्तान को सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ा।