Advertisement
Advertisement

Rod tucker

Cricket Image for VIDEO: रिवर्स स्वीप करके मारा चौका, लेकिन नहीं मिले रन; अंपायर के फैसले से हुआ अफग
Dead Ball

VIDEO: रिवर्स स्वीप करके मारा चौका, लेकिन नहीं मिले रन; अंपायर के फैसले से हुआ अफगानिस्तान का नुकसान

By Nishant Rawat November 01, 2022 • 18:58 PM View: 2111

टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबलें में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 145 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। यह टारगेट 148 रनों तक का हो सकता था, लेकिन अंपायर रोड टकर के एक फैसले के कारण अफगानिस्तान टीम को नुकसान हुआ। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अंपायर ने दिया डेड बॉल का फैसला: यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 20वें ओवर में घटी। वानिन्दु हसरंगा के ओवर की चौथी गेंद पर मुजीब उर रहमान ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए शानदार चौका लगाया था, लेकिन इस दौरान अंपायर रोड टकर ने तुरंत डेड बॉल का इशारा कर दिया जिस वज़ह से अफगानी टीम के टोटल स्कोर में चार रन नहीं जुड़ सके।

Related Cricket News on Rod tucker