IND vs BAN 2nd Test: केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर काफी शांत रहते हैं, लेकिन भारत बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने ऐसी हरकत की जिससे राहुल का चेहरा भी लाल हो गया। दरअसल, नाजमुल हुसैन शांतो विकेट बचाने के लिए दूसरे दिन के आखिरी ओवर करने में देरी कर रहे थे ताकि अंपायर मैच रोक दे और उनकी इसी हरकत पर भारतीय कप्तान केएल राहुल नाराज हुए।
यह घटना बांग्लादेश की दूसरी पारी के 5वें ओवर में घटी। अभी यह ओवर शुरू नहीं हुआ था, लेकिन शांतो ने अपने बैट बदलने की इच्छा जाहिर की। बांग्लादेश का एक खिलाड़ी उनके लिए बैट के दूसरे ऑप्शन लेकर आया। यहां शांतो ने दो-तीन बैट चेक किए, लेकिन अंत में उन्होंने वही बल्ला दोबारा उठा लिया जिससे वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
Asked for change of bat and took the same bat
— Ayodhya karthik (@ayodhyakarthik) December 23, 2022
Well done shanto, you succeeded in wasting the time
You may survive for a day but not a match#INDvsBangladesh #indvsban #IndiavsBangladesh pic.twitter.com/TfefuGie3O
इस दौरान केएल राहुल भी कैमरे में कैद हुए। कप्तान केएल बल्लेबाज़ के करीब आए जिसके दौरान उन्होंने नाजमुल को वही बैट उठाते देखा जिससे वह खेल रहे थे। यहां वह नाराज हुए और उन्होंने तुरंत ऑन फील्ड अंपायर से बांग्लादेशी खिलाड़ी की हरकत की शिकायत कर दी। बता दें कि यहां शांतो रूके नहीं और बाद में भी समय बर्बाद करते कैमरे में कैद हुए।