Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिर दिखा 'यॉर्कर किंग' नटराजन का जादू, डेथ ओवर में बिखेर दी क्रुणाल पांड्या की गिल्लियां, देखें VIDEO

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक बार फिर यॉर्कर किंग टी नटराजन का जादू देखने को मिला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 04, 2022 • 23:09 PM
Cricket Image for फिर दिखा 'यॉर्कर किंग' नटराजन का जादू, डेथ ओवर में बिखेर दी क्रुणाल पांड्या की गिल
Cricket Image for फिर दिखा 'यॉर्कर किंग' नटराजन का जादू, डेथ ओवर में बिखेर दी क्रुणाल पांड्या की गिल (Image Source: Google)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 12वें मुकाबले में एक बार फिर यॉर्कर किंग टी नटराजन का जादू देखने को मिला है। दरअसल इस मैच में नटराजन ने डेथ ओवर्स के दौरान क्रुणाल पांड्या को बोल्ड मारते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने टॉस हारने के बाद स्कोर बोर्ड पर 170 रनों का टारगेट सेट किया। जिसके दौरान हैदराबाद के डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ टी नटराजन ने एक बार फिर अपने यॉर्कर किंग के टैग को जस्टिफाई किया है। दरअसल नटराजन ने इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या को अपनी बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड मारते हुए आउट किया था, जिसका वीडियो अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Trending


ये घटना लखनऊ की पारी के 19वें ओवर की है। क्रुणाल पांड्या खतरनाक अंदाज में नज़र आ रहे थे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद नटराजन के ओवर की तीसरी बॉल पर चौका जड़ा। जिसके तुरंत बाद नटराजन ने भी वापसी करते हुए क्रुणाल को अपनी यॉर्कर पर हक्का-बक्का कर दिया और वह बोल्ड हो गए। बता दें कि पारी के इस अहम ओवर में नटराजन ने हैदराबाद के लिए दो बड़े विकेट चटकाए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बात करें अगर मैच की तो लखनऊ की टीम के लिए केएल राहुल ने 68 और दीपक हु्ड्डा ने 51 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर लखनऊ की टीम ने अपनी 20 ओवरों में 169 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को अब जीत के लिए 10 बॉल पर 24 रनों की जरूरत है। 


Cricket Scorecard

Advertisement