Jimmy Peirson: BBL में जानलेवा Bouncer से घायल हुआ बल्लेबाज़, ऐसे बची जान; देखें VIDEO
बिग बैश लीग का 17वां मुकाबला मंगलवार (27 दिसंबर) को ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला गया था जिसे थंडर ने 10 विकेट से जीता है।
Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का 17वां मुकाबला मंगलवार (27 दिसंबर) को ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर के बीच खेला गया था। इस मैच में एक बेहद ही खतरनाक घटना देखने को मिली। दरअसल, ब्रिसबेन हीट की बल्लेबाज़ी के दौरान एक खतरनाक बाउंसर विकेटकीपर बल्लेबाज़ जिमी पीरसन के चेहरे से टकराई। इस घटना के बाद पीरसन एक पल को बेसुध नज़र आए। यही कारण है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हेलमेट ने बचाई जान: यह घटना ब्रिसबेन की पारी के 12वें ओवर में घटी। नेथन मैकएंड्रू ने बाउंसर से पीरसन को सरप्राइज करना चाहा था, लेकिन इस दौरान पीरसन बिल्कुल भी तैयार नज़र नहीं आए। यह गेंद उनके हेलमेट पर जाकर टकराई जिसके कारण बल्लेबाज़ इस खतरनाक गेंद से बच गया। बता दें कि क्रिकेट इस बात का गवाह रहा है कि कैसे खिलाड़ियों ने गंभीर चोट के कारण अपना करियर और अपनी जान गंवाई है।
Trending
Yikes Good to see Jimmy Peirson is set to continue after copping a nasty blow to the helmet. pic.twitter.com/SwcK3beJX8
— KFC Big Bash League (@BBL) December 27, 2022
आजम खान और मोहम्मद हारिस हुए हैं चोटिल: बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी आजम खान और मोहम्मद हारिस का वीडियो वायरल हुआ था जिन्हें बिना हेलमेट के विकेटकीपिंग करने के कारण गंभीर चोट लगी थी। अगर पीरसन भी ऐसी गलती करते तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता था।
Get Well Soon Mohammad Harris pic.twitter.com/0OnZJNQbiZ
— Thakur (@hassam_sajjad) December 10, 2022
Azam Khan was taken off the field on a stretcher after being hit on the head while keeping.pic.twitter.com/SokgMdPs13
— Thakur (@hassam_sajjad) December 12, 2022
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
मैच का रिजल्ट: इस मुकाबले की बात करें तो यह मैच सिडनी थंडर ने एकतरफा जीता। मैच में ब्रिसबेन की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही नाकाम नज़र आई। ब्रिसबेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में महज़ 121 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में थंडर के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू गिलक्स (56) और एलेक्स हेल्स (59) ने तूफानी अर्धशतक ठोककर मुकाबला अपनी टीम के नाम कर लिया।