IPL 2023 का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार (01 मई) को खेला गया था जिसमें विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली। यह दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे पर काफी गर्मा-गर्म हुए, लेकिन जब मैच के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल ने विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तनाव को शांत करना चाहा तब अफगानी खिलाड़ी ने अपने कप्तान का भी लिहाज नहीं किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
LSG vs RCB मैच के बाद केएल राहुल विराट कोहली के साथ बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच नवीन उल हक राहुल और विराट के पास से गुजरे। यहां कप्तान राहुल ने अपने गेंदबाज़ को विराट से बातचीत करने को बुलाया, लेकिन अफगानी गेंदबाज़ ने तुरंत रिएक्ट करके ऐसा करने से मना कर दिया और वहां से चले गए। नवीन उल हक के रिएक्शन से साफ है कि वह विराट से काफी नाराज हैं और मैदान पर जो हुआ उसे भूला नहीं पाए हैं।
Raina bhai ki commentry #ViratKohli pic.twitter.com/7kGwhPOfQM
— Gareeb Aashiq (@gareeb_aashiq) May 1, 2023
बता दें कि विराट कोहली और नवीन के बीच हुई बहस के बाद मैच खत्म होने पर काइल मेयर्स भी कोहली से कुछ कहते नज़र आए थे। इसके बाद गौतम गंभीर और विराट के बीच बहस हो गई। बीसीसीआई ने इस पूरी घटना के बाद कड़ा फैसला लेकर विराट, नवीन और गौतम पर जुर्माना लगाया है। विराट कोहली (1.01 CR) और गौतम (27 Lakhs) पर 100 प्रतिशित मैच फीस और नवील उल हक (1.79 Lakhs) पर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।
Naveen ul haq denied to talk with Kohli #ViratKohli #Gambhir #RCBVSLSG pic.twitter.com/227EBY4ry4
— aqqu who (@aq30__) May 1, 2023