Naveen ul Haq Catch, SA20 2024: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसका दूसरा क्वालीफायर बीते गुरुवार (8 फरवरी) को डरबन सुपर जायंट्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने गजब गेंदबाजी की और जॉबर्ग के दो खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इतना ही नहीं, इसी बीच अफगानी खिलाड़ी ने एक गजब का कैच भी लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हवा में उड़कर लपका कैच
नवीन उल हक का ये हैरतअंगेज कैच जॉबर्ग की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। डरबन के लिए रीस टॉप्ली ये ओवर कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ ल्यूस डू प्लूय ने मिड ऑन की तरफ तेज तर्रार शॉट खेला था।
NAVEEN UL HAQ WITH A SCREAMER ....!!!! pic.twitter.com/YkRaKAs2kK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 8, 2024