Advertisement

WATCH: गोली से भी तेज निकला था शॉट, नवीन उल हक ने हवा में उड़कर लपक लिया कैच

नवीन उल हक ने एसए20 2024 के दूसरे क्वालीफायर में ल्यूस डू प्लूय का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जो कि फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Advertisement
WATCH: गोली से भी तेज निकला था शॉट, नवीन उल हक ने हवा में उड़कर लपक लिया कैच
WATCH: गोली से भी तेज निकला था शॉट, नवीन उल हक ने हवा में उड़कर लपक लिया कैच (Naveen ul Haq Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 09, 2024 • 11:41 AM

Naveen ul Haq Catch, SA20 2024: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसका दूसरा क्वालीफायर बीते गुरुवार (8 फरवरी) को डरबन सुपर जायंट्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने गजब गेंदबाजी की और जॉबर्ग के दो खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इतना ही नहीं, इसी बीच अफगानी खिलाड़ी ने एक गजब का कैच भी लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 09, 2024 • 11:41 AM

हवा में उड़कर लपका कैच

Trending

नवीन उल हक का ये हैरतअंगेज कैच जॉबर्ग की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। डरबन के लिए रीस टॉप्ली ये ओवर कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ ल्यूस डू प्लूय ने मिड ऑन की तरफ तेज तर्रार शॉट खेला था।

ये भी पढ़ें: इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे और चौथे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं Virat Kohli

बॉल से टकराने के बाद ये गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन इसी बीच नवीन उल हक आ गए। अफगानी खिलाड़ी ने गेंद को अपनी तरफ आता देखा और इसी बीच उन्होंने हवा में एक कूद लगाकर गोली की रफ्तार से निकलती गेंद को बीच में ही लपक लिया। ये गेंद पलक झपकते ही नवीन के हाथों में थी जिस वजह से अब ये कैच फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें: केप टाउन में होगा SA20 2024 का फाइनल! सनराइजर्स के लिए ये 3 खिलाड़ी होंगे ट्रंप

डरबन ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो जॉबर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद डरबन ने हेनरिक क्लासेन (74) और विलेम मुल्दर (50) की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 211 रन बनाए। सुपर किंग्स के सामने 212 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए जॉबर्ग की टीम सिर्फ 142 रन बनाकर बिखर गई। सुपर किंग्स के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। डरबन ने ये मैच 69 रनों से जीता।

Advertisement

Advertisement