Advertisement

गली के बॉलर की तरह हुई राशिद खान की पिटाई, Nicholas Pooran ने ओवर में ठोके 24 रन; देखें VIDEO

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने राशिद खान (Rashid Khan) की भी जमकर पिटाई की और उनके एक ओवर में 24 रन ठोक दिये।

Advertisement
गली के बॉलर की तरह हुई राशिद खान की पिटाई, Nicholas Pooran ने ओवर में ठोके 24 रन; देखें VIDEO
गली के बॉलर की तरह हुई राशिद खान की पिटाई, Nicholas Pooran ने ओवर में ठोके 24 रन; देखें VIDEO (Nicholas Pooran)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 18, 2024 • 11:06 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आखिरी ग्रुप मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (WI vs AFG) के बीच डैरेन सेमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें कैरेबियाई टीम ने 104 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का बल्ला खूब गरजा और उन्होंने महज़ 53 बॉल पर 98 रन ठोक डाले। आलम ये था कि पूरन ने राशिद खान (Rashid Khan) की भी जमकर पिटाई की और उनके एक ओवर में 24 रन ठोक दिये।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 18, 2024 • 11:06 AM

ये घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। राशिद खान ने अपने तीन ओवर में सिर्फ 21 रन दिये थे ऐसे में अफगानी फैंस को उम्मीद थी कि निकोलस पूरन कुछ हद तक राशिद के सामने संघर्ष करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। राशिद ने ओवर की पहली बॉल पर कोई रन नहीं दिया, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने उन्हें कैरेबियाई पावर दिखा दी।

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

निकोलस पूरन ने राशिद की अगली पांच बॉल पर एक के बाद एक कई छक्के-चौके लगाए। उन्होंने अफगानी कैप्टन की जमकर कुटाई की और तीन छक्के, एक चौका और एक बॉल पर 2 रन चुराकर आखिरी पांच बॉल पर 24 रन लूटे। जब पूरन ऐसा कर रहे थे तब राशिद पूरी तरह बेबस दिखे और सिर्फ बॉल को बाउंड्री तक जाता देखते रहे। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अकसर ही राशिद इस तरह बेबस नहीं दिखते।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि पूरन का बल्ला सिर्फ राशिद खान के खिलाफ ही नहीं गरजा, बल्कि उन्होंने अफगानी टीम के दूसरे गेंदबाज़ी की भी खूब कुटाई की। आलम ये था पूरन ने अकेले ही वेस्टइंडीज की इनिंग में 8 चौके और 6 चौके ठोके। यानी उन्होंने 14 बॉल पर छक्के-चौके मारकर 72 रन अपने नाम किये। यही वजह है निकोलस पूरन मैच के 'मैन ऑफ द मैच' भी रहे।

Advertisement

Advertisement