आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैप्टन अक्षर पटेल (Axar Patel) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 14 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 21 रनों की तूफानी पारी खेली। अक्षर अच्छी लय में बैटिंग कर रहे थे, लेकिन इसी बीच नूर अहमद (Noor Ahmed) ने एक गज़ब की गेंद डालकर DC के कैप्टन को बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, खुद आईपीएल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्षर पटेल के विकेट का वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो नूर अहमद की गुगली के सामने गच्चा खाते नज़र आए हैं। ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिली थी। IPL द्वारा साझा किए गए वीडियो में आप देख सकते हो कि नूर अहमद विकेटों को टारगेट करते हुए अक्षर को एक गुगली गेंद डिलीवर करते हैं जिस पर बैटर घुटने पर बैठकर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में गेंद को मिस कर बैठता है और फिर क्लीन बोल्ड हो जाता है।