इंग्लैंड में द हंड्रेड 2023 (महिला) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक हैं विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष। 19 वर्षीय ऋचा एक आक्रमक बल्लेबाज हैं, जो कि विकेट के पीछे ग्लव्स के साथ भी करिश्मा करती है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋचा घोष का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक गजब कैच लपकती नजर आई हैं।
दरअसल, ऋचा का यह कैच द हंड्रेड के 24वें मुकाबले में देखने को मिला। यह मैच लंदन स्पिरिट और नॉर्दन सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया था। नॉर्दन सुपरचार्जर्स की इनिंग के दौरान सारा ग्लेन ने 79वीं गेंद पर बैटर ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स को फंसाया। ऐलिस ने एक रचनात्मक शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ऊंचा उठा दिया। इसी बीच ऋचा ने मौका देखा और फिर कैच लपकने के लिए आगे कूदकर डाइव लगा दी।
OUTSTANDING one-handed grab by Richa Ghosh#TheHundred pic.twitter.com/Yl1GwgDNna
— FanCode (@FanCode) August 19, 2023
यहां एक क्विक रिएक्शन की जरूरत थी जो कि ऋचा घोष द्वारा दुनिया ने देखा। ऋचा ने पलक झपकने की देरी तक में एक गजब कैच पकड़ा जिसे देखकर बल्लेबाज के भी होश उड़ गए और ऋचा की टीम खुशी से झूम उठी। यही वजह है अब हर कोई इंडियन विकेटकीपर की खूब तारीफ कर रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इससे पहले ऋचा ने मैदान पर 15 गेंदों पर 140 की स्ट्राइक रेट से 21 रनों की भी पारी खेली थी।