चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। दुनिया की टॉप-8 टीमों के बीच होने वाले इस आईसीसी इवेंट से पहले फैंस काफी उत्साहित हैं। आलम ये है कि इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन तो न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) से मुलाकात करके ऐसी फनी रिक्वेस्ट करता दिखा है जिसे जानकार आप भी हंसी के कारण पेट पकड़ लोगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी फैन केन विलियमसन से ऑटोग्राफ लेता नज़र आया है। इसी बीच ये फैन केन से फनी रिक्वेस्ट करता है। वो कहता है, 'एक रिक्वेस्ट करता हूं, पाकिस्तान के खिलाफ रन मत बनाना ((चैंपियंस ट्रॉफी))। मैं पाकिस्तानी हूं। इंडिया के सामने एक सेंचुरी मारना।'
पाकिस्तानी फैन के ऐसी रिक्वेस्ट सुनकर केन विलियमसन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और मुस्कुराते कैमरे में कैद होते हैं। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम एक ही ग्रुप में है जिस वज़ह से यहां पाकिस्तानी फैन केन से ये रिक्वेस्ट करता दिखा है। आपको बता दें कि एक ग्रुप से सिर्फ दो ही टीमें आगे जाएगी यानी किसी भी टीम के लिए ग्रुप स्टेज के दौरान भी एक भी मैच हारना टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण बन सकता है।
A Pakistani fan requested Kane Williamson not to score against Pakistan and hit a century against India. pic.twitter.com/GfbXV7DdTI
— Salman (@SalmanAsif2007) February 5, 2025