Advertisement
Advertisement

Pat Cummins का बल्ला बना हथौड़ा, राशिद खान को दे मारा भयंकर छक्का; देखें VIDEO

पैट कमिंस ने MLC 2024 के एक मैच में राशिद खान को बेहद ही लंबा छक्का मारा जिसके बाद वो बॉल स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 19, 2024 • 16:57 PM
Pat Cummins का बल्ला बना हथौड़ा, राशिद खान को दे मारा भयंकर छक्का; देखें VIDEO
Pat Cummins का बल्ला बना हथौड़ा, राशिद खान को दे मारा भयंकर छक्का; देखें VIDEO (Pat Cummins Six)

Pat Cummins Six Against Rashid Khan: मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC 2024) का 16वां मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) और एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था जिसमें फ्रासिंस्को की टीम ने 3 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इसी बीच पैट कमिंस (Pat Cummins) का बल्ला भी गरजा और उन्होंने राशिद खान (Rashid Khan) की बॉल पर एक बवाल छक्का मारकर गेंद को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया।

कमिंस का बल्ला बना हथौड़ा

Trending


पैट कमिंस वैसे तो अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शायद ही कोई क्रिकेट लवर होगा जो उनके बैटिंग कौशल से वाकिफ ना हो। इस बार उन्होंने इसका जलवा मेजर लीग में दिखाया। सैन फ्रासिंस्को यूनिकॉर्न्स की इनिंग के 19वें ओवर में पैट कमिंस का ये मॉन्स्टर छक्का देखने को मिला।

एमआई न्यूयॉर्क के लिए ये ओवर राशिद खान कर रहे थे। उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं बॉल पैट कमिंस को गुगली डिलीवर की थी जिसके लिए कमिंस पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने इस बॉल पर जोरदार अंदाज में अपना बल्ला घुमाकर डीप मिड विकेट के ऊपर से जबरदस्त शॉट खेला जिसके बाद ये बॉल 94 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर ही चली गई। यही वजह है अब पैट कमिंस के मॉन्स्टर सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सैन फ्रासिंस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई को पटका

बात करें अगर इस मुकाबले की तो सैन फ्रासिंस्को यूनिकॉर्न्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। इसके बाद यूनिकॉर्न्स की टीम के लिए कप्तान कोरी एंडरसन ने 37 बॉल पर 59 रन और हस्सन खान ने 35 बॉल पर 44 रनों की शानदार पारी खेली। पैट कमिंस ने भी 12 बॉल पर 13 रन बनाए जिसके दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 148 रन तक पहुंच गया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके जवाब में एमआई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 36 बॉल पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनके अलावा मैदान पर ज्यादा देर कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। निकोलस पूरन (26) और हीथ रिचर्ड्स (24) ने कुछ रन जरूर बनाए ,लेकिन आखिर में एमआई की टीम 20 ओवर में 145 रन ही बना पाई और ये मैच 3 रनों से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement