Pat Cummins Six Against Rashid Khan: मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC 2024) का 16वां मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) और एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था जिसमें फ्रासिंस्को की टीम ने 3 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। इसी बीच पैट कमिंस (Pat Cummins) का बल्ला भी गरजा और उन्होंने राशिद खान (Rashid Khan) की बॉल पर एक बवाल छक्का मारकर गेंद को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया।
कमिंस का बल्ला बना हथौड़ा
पैट कमिंस वैसे तो अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शायद ही कोई क्रिकेट लवर होगा जो उनके बैटिंग कौशल से वाकिफ ना हो। इस बार उन्होंने इसका जलवा मेजर लीग में दिखाया। सैन फ्रासिंस्को यूनिकॉर्न्स की इनिंग के 19वें ओवर में पैट कमिंस का ये मॉन्स्टर छक्का देखने को मिला।