VIDEO: 11.75 करोड़ के गेंदबाज़ की हो गई कुटाई, KINGS के Vice Captain ने स्टाइल से मारे मॉन्स्टर छक्के
Jitesh Sharma Video: जितेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो लंबे-लंबे छक्के मारते नज़र आए हैं।
Jitesh Sharma Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी भी पूरे जोश से नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं। इसी बीच किंग्स के खेमे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि पंजाब किंग्स के फैंस का दिल खुश कर देगा। दरअसल, ये वीडियो PBKS के उपकप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का है जो कि नेट्स में 11.75 करोड़ के गेंदबाज़ की जमकर कुटाई करते नज़र आएं हैं।
जितेश ने जड़े मॉन्स्टर छक्के
Trending
जितेश शर्मा का ये वीडियो इंट्रा स्क्वाड मैच का है। वायरल वीडियो में उन्हें 11.75 करोड़ के गेंदबाज़ हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे हैं। यहां पंजाब किंग्स के नए उपकप्तान स्टाइलिश अंदाज में हर्षल पटेल को एक के बाद एक छक्का जड़ते नज़र आए हैं।
Jitesh Sharma hitting sixes in intra squad match #Punjab #pbks #punjabkings #IPL #Practice pic.twitter.com/0ezfjPInQO
— Manraj Singh (@ManrajSing24358) March 21, 2024
इतना ही नहीं, जितेश शर्मा का एक वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी साझा किया है जिसमें वो पंजाब किंग्स के कई सारे गेंदबाज़ों को एक के बाद एक खूबसूरत शॉट मारते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि ये धाकड़ बल्लेबाज़ बीते समय में शानदार फॉर्म में दिखा है। पिछले सीजन उन्होंने गज़ब का प्रदर्शन किया था जिस वजह से अब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए उन्हें अपना नया उपकप्तान बनाया है।
पिछले साल भी मचाया था धमाल
ये भी जान लीजिए जितेश ने साल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था जिसके बाद से उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 26 मैच खेले और इस दौरान लगभग 160 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 543 रन ठोके। पिछले सीजन बतौर फिनिशर जितेश के बैट से लगभग 156 की स्ट्राइक रेट से 309 रन निकले थे जिसके बाद उन्हें अपना इंडियन डेब्यू करने का भी मौका मिला।
Asi saare Jitesh di batting Sam vangu hi vekhde aa! #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/wOB6Is21TW
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 21, 2024
Also Read: Live Score
वो भारत के लिए अब तक 9 टी20 मैच खेल चुके हैं और खास बात ये है कि वो वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर बैटर रेस का हिस्सा हैं। यानी वो टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम में नज़र आ सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा।