Jitesh Sharma Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी भी पूरे जोश से नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं। इसी बीच किंग्स के खेमे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि पंजाब किंग्स के फैंस का दिल खुश कर देगा। दरअसल, ये वीडियो PBKS के उपकप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का है जो कि नेट्स में 11.75 करोड़ के गेंदबाज़ की जमकर कुटाई करते नज़र आएं हैं।
जितेश ने जड़े मॉन्स्टर छक्के
जितेश शर्मा का ये वीडियो इंट्रा स्क्वाड मैच का है। वायरल वीडियो में उन्हें 11.75 करोड़ के गेंदबाज़ हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे हैं। यहां पंजाब किंग्स के नए उपकप्तान स्टाइलिश अंदाज में हर्षल पटेल को एक के बाद एक छक्का जड़ते नज़र आए हैं।
Jitesh Sharma hitting sixes in intra squad match #Punjab #pbks #punjabkings #IPL #Practice pic.twitter.com/0ezfjPInQO
— Manraj Singh (@ManrajSing24358) March 21, 2024