न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में 6 रनों से हराया जिसके बाद अब पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। आलम ये है कि पाकिस्तानी टीम की निंदा सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की मीडिया और उनके पूर्व क्रिकेटर भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में अब मोहम्मद हफीज ने भी एक बड़ा बयान दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े काले चिट्ठे खोल दिये हैं। हफीज ने नेशनल टीवी पर ये कहा है कि PCB की वर्ल्ड कप से पहले तीन खिलाड़ियों से डील हुई थी जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया और अब उन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया।
मोहम्मद हफीज ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट की सच्चाई दुनिया के सामने रखी। वो बोले, ‘ये लालच में लेकर आए हैं, डील करके लेकर आए हैं। तीन ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट को बर्बाद कर दिया। मैं पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में था, कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था। उन्होंने मुझे कहा कि हफीज भाई अगर हम में से किसी का चयन हो जाए, हम यह बात मान लेंगे लेकिन यह कैसे हो गया कि जो खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं उनका भी चयन हो गया।’