Advertisement

'DEAL हुई थी और इन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया', IND vs PAK मैच के बाद भड़के मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े काले चिट्ठे खोल दिये हैं। हफीज ने नेशनल टीवी पर ये कहा है कि PCB की वर्ल्ड कप से पहले तीन खिलाड़ियों से डील हुई थी जिन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर

Advertisement
'DEAL हुई थी और इन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया', IND vs PAK मैच के बाद भड़के मोहम्म
'DEAL हुई थी और इन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया', IND vs PAK मैच के बाद भड़के मोहम्म (Mohammad Hafeez Shocking Revelation on Pakistan Cricket)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 11, 2024 • 12:12 PM

न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में 6 रनों से हराया जिसके बाद अब पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। आलम ये है कि पाकिस्तानी टीम की निंदा सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की मीडिया और उनके पूर्व क्रिकेटर भी कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 11, 2024 • 12:12 PM

इसी कड़ी में अब मोहम्मद हफीज ने भी एक बड़ा बयान दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े काले चिट्ठे खोल दिये हैं। हफीज ने नेशनल टीवी पर ये कहा है कि PCB की वर्ल्ड कप से पहले तीन खिलाड़ियों से डील हुई थी जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया और अब उन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को बर्बाद कर दिया।

Trending

मोहम्मद हफीज ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट की सच्चाई दुनिया के सामने रखी। वो बोले, ‘ये लालच में लेकर आए हैं, डील करके लेकर आए हैं। तीन ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेट को बर्बाद कर दिया। मैं पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में था, कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था। उन्होंने मुझे कहा कि हफीज भाई अगर हम में से किसी का चयन हो जाए, हम यह बात मान लेंगे लेकिन यह कैसे हो गया कि जो खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं उनका भी चयन हो गया।’

लीग नहीं हो रही इसलिए वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि यहां मोहम्मद हफीज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर और बाएं हाथ के ऑलराउंडर इमाद वसीम को टारगेट कर रहे थे। उन्होंने ये तक भी कह दिया है कि ये खिलाड़ी सिर्फ इसलिए पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं क्योंकि इस समय दुनियाभर में कोई भी टी20 लीग नहीं हो रही है।

हफीज बोले, ‘जब उनसे 6 महीने पहले पूछा गया कि आप पाकिस्तान के लिए खेलें तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं खेलना, हमें लीग क्रिकेट खेलनी है। इस समय कोई लीग नहीं हो रही है, इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप खेल लिया। वर्ल्ड कप को वो लीग की तरह खेल रहे हैं। वे अगले चार साल तक पाकिस्तान क्रिकेट से बाहर नहीं हों, फिर तो यह बात समझ में आती है।' 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान का ये पूर्व क्रिकेटर पीसीबी से खासा नाराज है और उन्होंने पीसीबी को बुरी तरह लताड़ भी लगाई है। उन्होंने कहा, 'आप बताएं पीसीबी ने मैसेज क्या दिया घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को जो हजारों की संख्या में मेहनत कर रहे हैं। कामरान गुलाम बेस्ट बल्लेबाज वह फाइनल छोड़कर चला गया। वह कहता है कि मेरे शतक बनाने से फायदा क्या है? मैं फाइनल भी खेलूंगा, शतक बना दूंगा लेकिन क्या मिलेगा। इसका कौन जिम्मेदार है? किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है।’

Advertisement

Advertisement