Phil Salt Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 24 नवंबर और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा जिससे पहले अबू धाबी टी10 लीग में इंग्लिश विकेटकीपर फिल साल्ट (Phil Salt) का धमाका देखने को मिला है। दरअसल, इस टू्र्नामेंट का पहला मुकाबला टीम अबू धाबी और अजमान बोल्ट के बीच बीते गुरुवार (21 नवंबर) को खेला गया था जहां साल्ट ने एक ओवर में 34 रन ठोकने का कारनामा किया।
जी हां, ऐसी ही हुआ। दरअसल, ये घटना टीम अबू धाबी की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। अजमान बोल्ट के लिए ये ओवर अफगानी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब करने आए थे। दूसरी तरफ फिल साल्ट 12 बॉल पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। वो मैदान पर सेट हो गए थे और अब उन्हें क्रिकेट की बॉल फुटबॉल नज़र आ रही थी। ऐसे में उन्होंने गुलबदीन को टारगेट करने का फैसला किया।
यहां फिल साल्ट ने अपना मॉन्स्टर रूप दिखाया और गुलबदीन के ओवर में 5 छक्के और एक चौका ठोकते हुए पूरे 34 रन बना डाले। गौरतलब है कि इस मुकाबले में फिल साल्ट ने महज़ 19 बॉल पर नाबाद 53 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान कुल 6 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 278.94 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े।
Salt makes it spicy!
— FanCode (@FanCode) November 21, 2024
The swashbuckling English opener smacked 34 runs in an over and finished with 53* (19) leading Team Abu Dhabi to a thumping win in the #AbuDhabiT10 opener! #ADT10onFanCode pic.twitter.com/V0ZiTNjldp