चेेतेश्वर पुजारा, मैथ्यूज ()
5 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में श्रीलंकी की पहली पारी केवल 183 रन पर सिमट गई। जिसके कारण भारत की टीम ने श्रीलंका पर 439 रन की बढ़त बना ली है। श्रीलंका की टीम को कप्तान विराट कोहली ने फॉलोऑऩ दिया है और ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका दूसरी पारी में 1 विकेट पर 22 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
इससे पहले श्रीलंका की पारी में जहां भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और अश्विन ने 5 , जडेजा ने 2, शमी ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट चटकाए। इसके अलावा भारत के फील्डरों ने भी भारतीय गेंदबाजों का बराबर साथ दिया। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
आगे क्लिक करके देखें पुजारा ने लपका टेस्ट क्रिकेट का सबसे असाधारण कैच VIDEO►