Advertisement

VIDEO पुजारा ने लपका टेस्ट क्रिकेट का सबसे अदभूत और असाधारण कैच, हर कोई रह गया हक्का बक्का

5 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में श्रीलंकी की पहली पारी केवल 183 रन पर सिमट गई। जिसके कारण भारत की टीम ने श्रीलंका पर 439 रन की बढ़त बना ली है। श्रीलंका की टीम को कप्तान विराट कोहली

Advertisement
चेेतेश्वर पुजारा, मैथ्यूज
चेेतेश्वर पुजारा, मैथ्यूज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 05, 2017 • 01:29 PM

5 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में श्रीलंकी की पहली पारी केवल 183 रन पर सिमट गई। जिसके कारण भारत की टीम ने श्रीलंका पर 439 रन की बढ़त बना ली है। श्रीलंका की टीम को कप्तान विराट कोहली ने फॉलोऑऩ दिया है और ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका दूसरी पारी में 1 विकेट पर 22 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 05, 2017 • 01:29 PM

इससे पहले श्रीलंका की पारी में जहां भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और अश्विन ने 5 , जडेजा ने 2, शमी ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट चटकाए। इसके अलावा भारत के फील्डरों ने भी भारतीय गेंदबाजों का बराबर साथ दिया। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

Trending

आगे क्लिक करके देखें पुजारा ने लपका टेस्ट क्रिकेट का सबसे असाधारण कैच VIDEO►

 

खासकर चेतेश्वर पुजारा ने मैथ्यूज का एक लाजबाव कैच लपककर कमाल कर दिया। जिस समय मैथ्यूज 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो 34वें ओवर में गेंदबाज अश्विन की एक ऑफ कटर गेंद को मैथ्यूज ने लेग गली में फ्लिक खेला लेकिन वहां पहले से चेतेश्वर पुजारा तैनात थे। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS  

पुजारा ने बेहद ही असाधारण ढ़ंग ने अपने लेफ्ट साइड ड्राइव लगाकर जमीन को छूती कैच को एक साथ से लपक लिया। इस कैच को लेकर जहां पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार कैच लेने का कमाल कर दिया तो मैथ्यूज पुजारा के द्वारा लपके कैच को देखकर हैरान रह गए और पवेलियन की ओर चलते बने। मैथ्यूज 26 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

TAGS
Advertisement