Advertisement

22 साल के गेंदबाज़ को घुटने पर बैठकर अश्विन ने मारा 'थप्पड़ शॉट', 97 मीटर दूर फैंस के बीच मिली गेंद; देखें VIDEO

R Ashwin Six: अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर जीत दिला दी है।

Advertisement
Cricket Image for 22 साल के गेंदबाज़ को घुटने पर बैठकर अश्विन ने मारा 'थप्पड़ शॉट', 97 मीटर दूर फैंस
Cricket Image for 22 साल के गेंदबाज़ को घुटने पर बैठकर अश्विन ने मारा 'थप्पड़ शॉट', 97 मीटर दूर फैंस (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 20, 2022 • 11:41 PM

R Ashwin Six: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर 2 महत्वपू्र्ण अंक प्राप्त कर लिये हैं। इस मैच में राजस्थान के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। अश्विन ने गेंद के साथ एक विकेट चटकाया वहीं बल्लेबाज़ी करते हुए भी विस्फोटक अंदाज में 40 रनों की पारी खेली। इसी बीच अश्विन ने युवा प्रशांत सोलंकी के खिलाफ अपने घुटने पर बैठकर बड़ा छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 20, 2022 • 11:41 PM

अश्विन ने सीएसके के खिलाफ 23 गेंदों पर 2 चौके और 3 बड़े छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। जिस पिच पर दोनों ही टीमों के दिग्गज बल्लेबाज़ रन बनाने में जूझते दिखे उसी पिच पर अश्विन ने 173.91 की स्ट्राइकरेट से चेन्नई के गेंदबाज़ी की कुटाई की। इसी बीच जब उनके सामने प्रशांत सोलंकी गेंदबाज़ी करने आए तब अश्विन के बल्ले से एक ऐसा शॉट निकला जो किसी तमाचे से कम नहीं था। 

Trending

ये घटना राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की है। इस ओवर में सोलंकी ने हेटमायर को दूसरी ही गेंद पर आउट किया था, जिसके बाद बड़े शॉट्स लगाने की जिम्मेदारी अश्विन पर थी। ऐसे में अश्विन ने भी बिना समय गंवाए अपना बल्ला घुमाया और ओवर की आखिरी गेंद पर घुटने पर बैठकर स्लॉग स्वीप मारते हुए 97 मीटर का छक्का लगा दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि वह अश्विन ही थे, जिन्होंने सीएसके के गेंदबाजों को समय रहते रिमांड पर लिया और यह मैच अपनी टीम की तरह खिंच लिया। गौरतलब है कि इस जीत के साथ टीम को बड़ा फायदा हुआ है और वह अब पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। आईपीएल में पॉइंट्स टेबल की दो टॉप टीमों को फाइनल में पहुंचने के एक नहीं दो मौके मिलते हैं।

ये भी पढ़े: सेंटनर ने लपका रॉकेट कैच, नज़रें भी नहीं मिला सके राजस्थान रॉयल्स के कप्तान; देखें VIDEO

Advertisement

Advertisement