अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। इस मैच में गुरबाज़ की बल्लेबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह पवेलियन से ही आक्रमण करने का मन बनाकर आए हैं। अपनी पारी के दौरान गुरबाज को किस्मत का साथ भी मिला जिसके बाद उन्होंने अपने इरादे साफ करते हुए ताकतवर शॉट खेलकर बॉल को मैदान के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अफगान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ 45 बॉल पर 84 रन ठोके। इस दौरान गुरबाज़ के बैट से 4 चौके और 6 बड़े छक्के देखने को मिले। लंकाई गेंदबाज़ों की पिटाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 186.67 की स्ट्राइक रेट से की। इसी बीच गुरबाज़ के बैट से निकला तीसरा छक्का फैंस का दिल जीत गया।
यह घटना पावरप्ले के चौथे ओवर की है। मुकाबले के तीसरे ओवर में ही गुरबाज़ को एक बड़ा जीवनदान मिला था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने खेलने का अंदाज नहीं बदला। असिथा फर्नांडो अपना दूसरा ओवर करने आए थे। गुरबाज़ स्ट्राइक पर थे। फर्नांडो ने जोर से गेंद को पिच पर पटका। बल्लेबाज़ ने बेखोफ अंदाज में बॉल की लाइन और बाउंस को पिक किया और फ्लिक शॉट खेलते हुए फाइन लेग के ऊपर से शानदार 89 मीटर का छक्का जड़ दिया। यह गेंद सीधा मैदान के बाहर जाकर गिरी।
— Bleh (@rishabh2209420) September 3, 2022