Ramandeep Singh Catch: IPL 2024 का 28वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार (14 अप्रैल) को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में LSG की टीम ने दीपक हुड्डा को नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका दिया था, लेकिन यहां हुड्डा कुछ कमाल नहीं कर सके और महज 8 रन बनाकर आउट हुए। रमनदीप सिंह ने हुड्डा का एक बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हुड्डा का टूटा दिल, रमनदीप ने लपका बवाल कैच
रमनदीप सिंह का ये कैच लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 5वें ओवर में देखने को मिला। मिचेल स्टार्क ने ओवर की चौथी गेंद हुड्डा को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी थी जिस पर बल्लेबाज़ ड्राइव शॉट खेलना चाहता था। यहां हुड्डा से गलती हो गई। ये गेंद हुड्डा के बैट से टकराने के बाद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई जहां रमनदीप सिंह तैनात थे।