Advertisement

Live मैच में Ashwin ने दी अपने ही टीममेट को धमकी, TNPL के एलिमिनेटर मैच में आया था भयंकर गुस्सा; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अश्विन भयंकर गुस्सा करते नज़र आए हैं।

Advertisement
Live मैच में Ashwin ने दी अपने ही टीममेट को धमकी, TNPL के एलिमिनेटर मैच में आया था भयंकर गुस्सा; देख
Live मैच में Ashwin ने दी अपने ही टीममेट को धमकी, TNPL के एलिमिनेटर मैच में आया था भयंकर गुस्सा; देख (Ravichandran Ashwin)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 02, 2024 • 11:14 AM

R. Ashwin Angry Video: इंडियन टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा समय में तमिलनाडु में TNPL टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच बीते बुधवार (31 जुलाई) को चेपॉक सुपर गिलिज और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच NPR कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसके दौरान अश्विन को अचानक ही भयंकर गुस्सा आ गया और वो अपने ही टीममेट को लाइव मैच में धमकी देते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 02, 2024 • 11:14 AM

भयंकर गुस्सा गए थे अश्विन

Trending

दरअसल, ये घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स की इनिंग के दौरान घटी। अश्विन की टीम 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जिसके दौरान अश्विन ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 35 बॉल पर 57 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला दी थी।

अश्विन 13 वें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हो गए थे जिसके बाद मैदान पर बाबा इंद्रजीत बल्लेबाज़ी करने आए। यहां टीम को बड़ा झटका लगा और वो अगली ही बॉल पर शिवम सिंह के साथ खराब तालमेल के कारण जीरो के स्कोर पर रन आउट हो गए। ये घटना देख अश्विन का माथा गर्म हो गया और वो गुस्से से लाल हो गए। आलम ये था कि अश्विन डगआउट पर अपनी सीट से ही उठ गए और इशारों ही इशारों में अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे। उन्होंने इशारों ही इशारों में अपने टीममेट को धमकी भी दे दी। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि बाबा इंद्रजीत के आउट होने के बाद  ये मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो गया। ये मैच आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद तक गया जिसके बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने एक बॉल और 4 विकेट रहते लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। यानी एलिमिनेटर मैच अश्विन की टीम ने जीत लिया है और अब वो फाइनल में जगह बनाने के लिए कराईकुडी कलई के साथ क्वालीफायर 2 खेलने वाले हैं।

Advertisement

Advertisement