Live मैच में Ashwin ने दी अपने ही टीममेट को धमकी, TNPL के एलिमिनेटर मैच में आया था भयंकर गुस्सा; देख (Ravichandran Ashwin)
R. Ashwin Angry Video: इंडियन टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा समय में तमिलनाडु में TNPL टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच बीते बुधवार (31 जुलाई) को चेपॉक सुपर गिलिज और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच NPR कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसके दौरान अश्विन को अचानक ही भयंकर गुस्सा आ गया और वो अपने ही टीममेट को लाइव मैच में धमकी देते नज़र आए।
भयंकर गुस्सा गए थे अश्विन
दरअसल, ये घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स की इनिंग के दौरान घटी। अश्विन की टीम 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जिसके दौरान अश्विन ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 35 बॉल पर 57 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला दी थी।