REECE TOPLEY ने पकड़ा रोहित शर्मा का बवाल कैच, सुपरमैन बनकर लपक लिया था बॉल; देखें VIDEO (Reece Topley Catch)
Reece Topley Catch: बीते गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच आरसीबी के स्टार गेंदबाज़ रीस टॉप्ली ने एक गज़ब का कैच पकड़कर मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों को हैरान करके रख दिया। टॉप्ली का ये कैच सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
हिटमैन भी हो गए हैरान
टॉप्ली का ये कैच मुंबई इंडियंस की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। आरसीबी के लिए ये ओवर विल जैक्स करने आए थे। विल जैक्स के ओवर की दूसरी गेंद पर हिटमैन ने घुटने पर बैठकर शॉट खेला था जो कि सीथा शॉट फाइन लेग की तरफ गया। यहां रीस टॉप्ली तैनात थे और उन्होंने गेंद हवा में देखकर बाईं ओर कूद लगाई और फिर हवा में ही सुपरमैन के अंदाज में एक गज़ब का कैच लपक लिया।