किंग खान के छोटे बेटे अबराम खान ने Rinku Singh को डाली बॉल, आप भी देख लीजिए मज़ेदार VIDEO (Image Source: Google)
IPL 2024 में आज यानी सोमवार, 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इडेन गार्डेंस के स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है। हालांकि इससे पहले केकेआर के खेमे से एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम खान रिंकू सिंह के साथ क्रिकेट खेलते नज़र आए हैं।
वायरल हुआ मजे़दार वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रिंकू सिंह बैटिंग करते हुए देखे जा सकते हैं और उन्हें शाहरुख खान के बेटे अबराम खान बॉलिंग कर रहे हैं। अबराम को पहली बार फैंस ने क्रिकेट खेलते देखा जिस वजह से ये वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
Rinku Singh faces little boy Abram during fun session between the practice.pic.twitter.com/i31f34F0Ns
— KKR Vibe (@KnightsVibe) April 28, 2024