BGT में हुई IPL मेगा ऑक्शन की बातें! Nathan Lyon के सवाल से क्लीन बोल्ड हो गए Rishabh Pant; देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसके पहले टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत और नाथन लियोन आईपीएल मेगा ऑक्शन की बाते करते नज़र आए।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) होना है जो कि बेहद करीब है। ये कार्यकाम सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा जिससे पहले इस पर खूब चर्चा हो रही है। ऐसा ही BGT यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। दरअसल, पर्थ टेस्ट के दौरान नाथन लियोन (Nathan Lyon) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मेगा ऑक्शन पर मज़ेदार बातचीत करते कैमरे में कैद हुए।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और नाथन लियोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को अपने सवाल से क्लीन बोल्ड करते नज़र आए। दरअसल, यहां नाथन लियोन ने पंत से ये पूछा था कि 'वो मेगा ऑक्शन में किस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं?'
Trending
गौरतलब है कि यहां पंत के पास लियोन के सवाल का कोई जवाब नहीं था और वो 'नो आईडीया' कहकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को रिप्लाई करते कैमरे में कैद हुए। आपको बता दें कि मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत उपलब्ध रहने वाले हैं। पिछले साल तक पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उनकी कप्तानी भी कर रहे थे, लेकिन सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस वज़ह से मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।
SOUND Just two old friends meeting!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
Don't miss this stump-mic gold ft. !
#AUSvINDOnStar 1st Test, Day 1, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/vvmTdJzFFq
बात करें अगर पर्थ टेस्ट की तो यहां टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा (उपलब्ध नहीं) और शुभमन गिल (चोटिल) की गैरमौजूदगी में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं स्पिनर के तौर पर सिर्फ वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एक खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है जो कि सलामी बल्लेबाज़ नाथन मैकस्वीनी हैं।
ऐसी हैं दोनों टीमें -
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।