Rishabh Pant Catch: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को बीते समय में अपनी फिटनेस के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन इंडिया न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान पंत ने विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ जिमी नीशम का एक ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देखकर उनके ट्रोलर्स के मुंह पर ताले जरूर लग गए होंगे।
दरअसल, यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली। आक्रमक बल्लेबाज़ जिमी नीशम मैदान पर थे और मोहम्मद सिराज गेंदबाज़ी कर रहे थे। सिराज के ओवर की पहली गेंद पर नीशम ने तेजी से बल्ला घुमाया। यह गेंद बल्ले के साथ ठीक तरह से कनेक्ट नहीं हुई जिसके बाद बॉल हवा में ऊंची गई। इंडियन टीम के पास एक मौका था, ऐसे में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी उठाई।
ऋषभ ने गेंद को हवा में देखकर तेजी से दौड़ लगाई और फिर साथी खिलाड़ी को कॉल करते हुए कैच लपकने की इच्छा जाहिर की। ऋषभ गेंद से काफी दूर थे, लेकिन उन्होंने हौसला दिखाया और अंत में डाइव करते हुए एक हैरतअंगेज कैच पूरा किया। यह कैच देखकर इंडियन टीम के बाकी खिलाड़ी काफी खुश हुए और पंत का शाबाशी देते नज़र आए।
What a catch by Pant #INDvsNZ #Cricket pic.twitter.com/73m9xOBS4F
— Ranjeet - Wear Mask (@ranjeetsaini7) November 22, 2022