VIDEO: हवा में उड़ा बल्ला और बॉल गई बाउंड्री के बाहर, ऋषभ पंत का शॉट देख लटक गया 'बेबी मलिंगा' का चे (Rishabh Pant)
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीते शनिवार (27 जुलाई) पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जिसमें इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 33 बॉल पर 49 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी तूफानी इनिंग में पंत ने 6 चौके और एक छक्का लगाया। इसी बीच पंत के बैट से एक ऐसा अजब-गजब शॉट भी देखने को मिला जिसे देखकर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का चेहरा ही लटक गया।
हवा में था बैट और बॉल पहुंच गई बाउंड्री के बाहर
दरअसल, ये घटना इंडियन इनिंग के 19वें ओवर में घटी। ऋषभ पंत लगातार बड़े शॉट्स मारने की कोशिश कर रहे थे और तेजी से ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने पथिराना के ओवर की तीसरी बॉल पर भी जोर से शॉट खेला। यहां ये शॉट खेलते समय पंत के हाथ से बैट ही छूट गया और हवा में काफी ऊपर गया।