Rishabh Pant Viral Video: भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कोलकाता टेस्ट (IND vs SA 1st Test) में अपनी विकेटकीपिंग से सभी फैंस का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी सुपरहीरो की तरह हवा में उड़कर विकेट के पीछे बॉल लपकते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर अनुभवी गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा कर रहे थे जिसकी गेंद पिच से टकराने के बाद किसी लट्टू की तरफ टर्न हो रही थी। जान लें कि यहां रविंद्र जडेजा ने मेहमान टीम की इनिंग के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद डिलीवर करके साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के भी होश उड़ाए और उन्हें अपनी टर्न से मात दी।
खास बात ये है कि यहां सर जडेजा का गेंद इतना टर्न हुआ था कि ऋषभ पंत को वो बॉल पकड़ने के लिए अपनी पूरी जान लगानी पड़ी और इसी बीच उन्होंने मानो हवा में उड़ते हुए बॉल को लपका। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत, जडेजा की इस बवाल बॉल को हवा में कूदकर किसी सुपरहीरो की तरह पकड़ते हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।