भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 634 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपने कैमबैक मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट खेला जहां वो अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों से ही कमाल करते नज़र आए। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब पंत ने कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से रिव्यू लेने की गुहार लगाई, लेकिन इस दौरान उन्हें कैप्टन का साथ नहीं मिला और उन्होंने गाली देकर पंत की बेज्जती भी की।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना बांग्लादेश की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। मैदान पर हसन महमूद बैटिंग कर रहे थे और इस दौरान रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग करने आए थे। अश्विन ने 62वें ओवर की तीसरी बॉल पर महमूद को फंसा लिया था। ये बॉल बांग्लादेशी खिलाड़ी के ग्लव्स से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी जिसके बाद ऋषभ पंत ने रोहित को रिव्यू लेने को कहा।
यहां रोहित ने पंत की बात नहीं मानी। उन्होंने अपने विकेटकीपर पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं दिखाया और गाली देते हुए ये तक कहा कि 'अगर तू ऐसे बोलेंगे तो जो सच वाला (रिव्यू) रहेगा वो भी नहीं ले पाऊंगा मैं।'
Yesterday Rishabh Pant wanted to take DRS but rohit denied later replay shows it was out.
— (@twitfrenzy_) September 23, 2024
The laugh of pant in the end pic.twitter.com/cUwyMHC67R