Riyan Parag Catch: रियान पराग, एक ऐसा युवा खिलाड़ी जो भारतीय टीम का फ्यूचर माना जाता है, लेकिन बीते समय में रियान को अपने व्यवहार के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा है। यही वजह है 21 वर्षीय रियान पराग के काफी सारे हेटर्स बन चुके हैं, लेकिन इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में रियान ने भारत के लिए एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर उनके हेटर्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
दरअसल, रियान का यह कैच बांग्लादेश की इनिंग के 32वें ओवर में देखने को मिला। इंडिया के लिए निशांत सिंधु गेंदबाज़ी कर रहे थे, बांग्लादेश के लिए बल्लेबाज़ी पर थे रकीबुल हसन और हसन जॉय। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रकीबुल ने रिवर्स स्विप करके रन बटोरने चाहे।
How smart was that from Riyan?!
— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
.
.#EmergingAsiaCup2023 #INDAvBANA pic.twitter.com/i7y0MJJaBL
बांग्लादेश का यह बल्लेबाज रिवर्स स्विप खेलने का मन बना चुका था। ऐसे में निशांत सिंधु की आखिरी गेंद पर उन्होंने ऐसा ही किया, लेकिन यहां स्लिप पर खड़े रियान पराग ने बांग्लादेश के बल्लेबाज के इरादे भाप लिये थे। रियान बल्लेबाज को रिवर्स स्विप के लिए बैट को पॉजिशन करता देख चुके थे, ऐसे में उन्होंने तुरंत अपनी जगह बदली और दाई ओर कूदते हुए एक आसान कैच पकड़ लिया।