Advertisement

रिज़वान में दिखी धोनी की झलक, बिजली की तेजी से उड़ा दी गिल्लियां; देखें VIDEO

मोहम्मद रिज़वान ने सात मैचों की सीरीज में छह मुकाबले खेले जिसके दौरान उनके बल्ले से 63.20 की औसत से रन निकले।

Advertisement
Cricket Image for रिज़वान में दिखी धोनी की झलक, बिजली की तेजी से उड़ा दी स्टंप; देखें VIDEO
Cricket Image for रिज़वान में दिखी धोनी की झलक, बिजली की तेजी से उड़ा दी स्टंप; देखें VIDEO (Mohammad Rizwan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 03, 2022 • 09:42 AM

मोहम्मद रिज़वान एक शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच खेली गई सात मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में रिज़वान ने एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स को साबित किया। पाकिस्तानी विकेटकीपर ने बिजली की तेजी से एक बेहद ही शानदार रन आउट किया जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ जाएगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 03, 2022 • 09:42 AM

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर की है। बेन डकेट ने इफ्तिखार अहमद की गेंद पर शॉट खेला था। यह गेंद बल्लेबाज़ के बैट के अंदरूनी किनारे पर लगी जिसके बाद वह मैदान पर पड़कर काफी ऊंची उछली। इस दौरान डकेट क्रीज से बाहर निकल चुके थे। मौका देखकर रिज़वान ने बिजली की तेजी से हवा में गेंद को पकड़ा और महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह पल भर में स्टंप की उड़ाकर दूर गिरा दिया। इसे रन आउट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रिज़वान ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा था। यही कारण है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Trending

बात करें अगर रिज़वान की बल्लेबाजी की तो इस मैच में उनका बल्ला शांत नज़र आया। मोहम्मद रिज़वान ने पूरी सीरीज में छह मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े, लेकिन इस डिसाइडर मैच में रिज़वान महज़ 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। सीरीज के दौरान रिज़़वान की औसत 63.20 की रही।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि आखिरी मैच में इंग्लैंड ने डेविड मलान की 78 रनों की पारी के दम पर मेजबानों के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा था। इसके बाद 211 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। रिज़वान(1) और बाबर आज़म(4) सस्ते में आउट हुए जिसके बाद टीम का मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप हो गया। शान मसूद ने 56 रनों की पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना सकी और 67 रनों से मैच गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement