मोहम्मद रिज़वान एक शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच खेली गई सात मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में रिज़वान ने एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स को साबित किया। पाकिस्तानी विकेटकीपर ने बिजली की तेजी से एक बेहद ही शानदार रन आउट किया जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ जाएगी।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर की है। बेन डकेट ने इफ्तिखार अहमद की गेंद पर शॉट खेला था। यह गेंद बल्लेबाज़ के बैट के अंदरूनी किनारे पर लगी जिसके बाद वह मैदान पर पड़कर काफी ऊंची उछली। इस दौरान डकेट क्रीज से बाहर निकल चुके थे। मौका देखकर रिज़वान ने बिजली की तेजी से हवा में गेंद को पकड़ा और महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह पल भर में स्टंप की उड़ाकर दूर गिरा दिया। इसे रन आउट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रिज़वान ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा था। यही कारण है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बात करें अगर रिज़वान की बल्लेबाजी की तो इस मैच में उनका बल्ला शांत नज़र आया। मोहम्मद रिज़वान ने पूरी सीरीज में छह मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े, लेकिन इस डिसाइडर मैच में रिज़वान महज़ 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। सीरीज के दौरान रिज़़वान की औसत 63.20 की रही।
— Bleh (@rishabh2209420) October 2, 2022