Advertisement

VIDEO: हिम्मत और हौंसले का नाम है रिज़वान, दर्द से करहाते रहे लेकिन नहीं छोड़ी विकेटकीपिंग

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: हिम्मत और हौंसले का नाम है रिज़वान, दर्द से करहाते रहे लेकिन नहीं छोड़ी विक
Cricket Image for VIDEO: हिम्मत और हौंसले का नाम है रिज़वान, दर्द से करहाते रहे लेकिन नहीं छोड़ी विक (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 08, 2022 • 01:17 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है और जो कि ड्रॉ होता नज़र आ रहा है। हालांकि इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान की अटूट हिम्मत और हौंसला मैदान पर देखने को मिला है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 08, 2022 • 01:17 PM

दरअसल इस मैच के चौथे दिन मोहम्मद रिज़वान विकेटकीपिंग करते हुए काफी दर्द में नज़र आए। इस खिलाड़ी के हाथों पर लगातार 140kmph से तेज रफ्तार की गेंद लग रही थी, जिस वज़ह से उन्हें कई बार मैदान पर ही अपने हाथों को दर्द से झटकता हुआ देखा गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से पहले अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स उतारना सही नहीं समझा। जिस वज़ह से अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Trending

इस वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि रिज़वान को पहले शाहीन शाह अफरीदी और फिर नसीम शाह की बॉल काफी जोर से जाकर लगती है, जिसके बाद ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैदान पर ही दर्द से कराहता नज़र आता है। लेकिन इन सब के बावजूद वो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपने कीपिंग ग्लव्स नहीं उतारते और लगातार ही कीपिंग करते नज़र आते हैं। यहीं कारण है कि अब फैंस सोशल मीडिया पर रिज़वान की तारीफों में पुल बांधते थक नहीं रहे हैं और इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मैच की बात करें तो पांचवें का दिन का खेल शुरू हो चुका है और पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी इनिंग खेलने मैदान पर उतर चुकी है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए है।

Advertisement

Advertisement